क्या Xiaomi Mi 10i एक बेहतर 5G फोन है? Mi 10i 5G Review: 108 MP रियर कैमरा वाला मिड रेंज स्मार्टफोन कैसा है ?
Xiaomi Mi 10i एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसे Xiaomi कंपनी ने कम कीमत का ध्यान रखते हुए कई चीजें ऑफर की हैं | जैसा कि इसके दो हाईलाइट फीचर 108mp Camera और 5G, लेकिन कम कीमत रखने की वजह से Xiaomi के इस फोन में कुछ कटौती भी की गई है.
Xiaomi ने हाल ही 2021के शुरुआती में भारतीय मार्केट में 5G Smartphone Mi 10i लॉन्च किया है. इस फोन की तीन खासियत जो लोगों को काफी ज्यादा अट्रैक्ट कर रही हैं. पहली खासियत ये कि इस फोन की कीमत offer के साथ लगभग 20 हजार रुपये ही है, जो की कॉम्पिटेटिव स्मार्टफोन्स से काफी कम है|
tech2radar.com |
दूसरी खासियत ये कि केवल 20,000 के इस प्राइस सेग्मेंट में कंपनी ने इस फोन में 5G दिया है. तीसरी खासियत ये है कि केवल 20 हजार के इस प्राइस सेग्मेंट में Xiaomi Mi 10i में 108 megapixel का प्राइमरी रियर कैमरा भी दिया है. हालांकि 20 हजार रुपये के अंदर Motorola ने भी भारत में अपना 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. मगर Motorola का यह 5G Smartphone कैमरे के मामले में Xiaomi के Mi 10i को टक्कर नहीं दे सका |
आने वाले समय में भारतीय मार्केट में और भी बेहतरीन मिड रेंज 5G स्मार्टफोन्स हमें देखने को मिलेंगे . लेकिन आज हम इस रिव्यू में Mi 10i के बारे सारी बात करेंगे |
तो चलिए जानते है, इसकी सारी स्पेसिफिकेशन-
- कैमरा: 108 MP Quad Rear camera with Ultra-wide and Macro mode
- प्रोसेसर: Octa-core Snapdragon 750G with 8nm process and support for next-generation 5G Network
- डिस्प्ले: 16.9 centimeters (6.67-inch) FHD+ Full-screen dot display with Adaptive Sync 120Hz refresh rate
- बैटरी: 4820 mAh large battery with 33W fast charger in-box and Type-C connectivity
- मेमोरी, स्टोरेज और सिम: 6 जीबी रैम | माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट वारंटी के साथ 128GB स्टोरेज 512GB तक बढ़ाई जा सकती है: डिवाइस के लिए 1 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी और इन-बॉक्स एक्सेसरीज के लिए 6 महीने की मैन्युफैक्चरर वॉरंटी जिसमें बैटरी खरीदने की तारीख शामिल है।
- कलर option : Atlantic Blue , Midnight Black
Xiaomi के इस Smart फोन के बैक में आपको बढ़िया क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 108 मेगापिक्सल का बेहतरीन प्राइमरी कैमरा सेटअप है। इस कैमरे में Samsung HM2 सेंसर है जो 1/1.52 सेंसर साइज, 9 इन 1 पिक्सल बिनिंग, 2.1um super पिक्सल और f/1.75 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा 8 megapixel का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 megapixel का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस भी शामिल है। फोन के रियर कैमरा में आको सिक्स लॉन्ग एक्सपोजर मोड्स, एचडीआर, गूगल लेंस, नाइट मोड 2.0, प्रो मोड, पनोरमा, रॉ मोड और 4k वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे बेहतरीन फीचर आपको मिल जायेंगे ।
इस 108 मेगापिक्सल वाले 5G फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का जबरदस्त कैमरा दिया गया है, जो एफ/2.45 अपर्चर और 1.0 माइक्रोन पिक्सल साइज़ के साथ आपको मिलता है। फ्रंट कैमरा में नाइट मोड 1.0, एआई ब्यूटीफाई, एआई पोर्टेट मोड, फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे अच्छे फीचर मिलते हैं।
Mi 10i का डायमेंशन 165.38x76.8x9 एमएम और वज़न 214.5 ग्राम है। अन्य तरह में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP53 स्पैलश प्रूफ रेटिंग, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, आईआर ब्लास्टर और डुअल (एल1 और एल5) बैंड सैटेलाइट नेविगेशन शामिल हैं।