बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

Jio Fibre क्या है? | Jio Fiber Broadband कैसे लगवाए?

जिस प्रकार टेक्नोलॉजी विभिन्न क्षेत्रों में सरकार एवं लोगों की प्रगति में विकास कर रही है उसी प्रकार कोई कंपनियां इसमें अपना सहयोग दे रही हैं उनमें से एक है  Jio जो भारत की जानी मानी  टेलीकॉम सेक्टर में सबसे बड़ी कंपनी के रूप में है Jio फाइबर आ जाने से ग्राहकों को अच्छी गुणवत्ता का इंटरनेट कनेक्शन मिलेगा।

Broadband kya hai

जैसे लॉकडाउन में हमें यह महसूस हुआ होगा कि हमारी जिंदगी में इंटरनेट का कितना बड़ा महत्व है क्योंकि इसी की सहायता से हम सभी ने कोविड-19 से कैसे बच सकते हैं, इसके लक्षण क्या है यह सब चीजें जानी और सीखी हैं।

JIo Fiber Broadband कैसे लगवाए

Jio Fibre क्या है ?

Jio Fiber से हम यह समझ सकते हैं कि समझ सकते हैं कि यह हमें 1Gbps की इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कराता है जो हमारे मोबाइल फोन से काफी गुना है जिसका इस्तेमाल हम अच्छी क्वालिटी या गुणवत्ता  के इंटरनेट के रूप में कर सकते हैं। Jio Fiber फाइबर के modem या  router को Chinese company द्वारा बनाया गया हैं ।

इसे हम Wire internet कनेक्शन भी कह सकते हैं जिससे हमें वाई-फाई की सुविधा मिलती है और इसमें बहुत सारे व्यक्ति एक साथ जुड़ कर सभी internet services का लुफ्त उठा सकते हैं।

Jio Fiber broadband connection के अंदर मुख्य रूप से दो wire इस्तेमाल किए जाते हैं :-

1- Copper wire

कॉपर वायर के अंदर slow इंटरनेट चलता है जो कुछ समय पहले हर कंपनी द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था लेकिन अब इसमें बदलाव करके फाइबर ऑप्टिक केबल का इस्तेमाल किया जा रहा है।

2- Fibre optic cable 

यह अच्छी quality की इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कराने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है जो हमारे इंटरनेट सर्विस को काफी हद तक अच्छी स्पीड प्रोवाइड कराता है या देता है जोकि कॉपर वायर से काफी से काफी अच्छा है। 

Jio Fiber broadband connection लेने के लिए हमारे सामने दो विकल्प है 

1- सबसे पहला है My Jio app को हम play store से डाउनलोड कर लेंगे और इंस्टॉल अपने मोबाइल में कर लेंगे उसके बाद उसे खोलने के बाद हमें थोड़ा scroll करना होगा और फिर उसके बाद हमें buy ऑप्शन में Jio Fiber आइकन पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद हमें Jio Fiber लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए हमें यह निम्न चीजें करनी होंगी। 

सबसे पहले हमें अपने शहर का नाम चुनना होगा जहां के हम निवासी या रहने वाले हैं। 

फिर उसके बाद हमें जो भी Plan चाहिए हमें उस पर क्लिक करना है जैसे अगर हम ₹499 का डाटा प्लान चयन करते हैं तो हमारे सामने यह चीजें खुलकर आएंगी जिसे हमें अच्छी तरीके से भरना होगा यानी कोई गलती नहीं करनी होगी।

1- अपना नाम भरना होगा।

2- मोबाइल नंबर भरना होगा। 

3- शहर का नाम हमें दोबारा चयन करना होगा। 

4- हम कितने मंजिला बिल्डिंग पर रहते हैं 4 या उससे ज्यादा वाले Floor या मंजिलें पर रहते हैं जिसमें हमें दो विकल्प देखने को मिलेंगे।

‌ अगर हम 4 या उससे ज्यादा वाले मंजिलें पर रहते हैं तो हम Yes पर क्लिक करेंगे

‌ 4 मंजिल से नीचे रहते हैं तो हमें No पर क्लिक करना होगा।

5- इसमें हमें अपना पता भरना होगा हम कहां रहते हैं ,किस गली में रहते हैं, कौन से इलाके में रहते हैं यह सभी चीजें भरनी होंगी।

उसके बाद हमें गूगल मैप द्वारा वहा पर अपने  एड्रेस का लोकेशन देने का ऑप्शन मिलेगा कि हमें कहां पर Jio Fiber Broadband कनेक्शन लेना है।

6- अगर हम फोन कॉल नहीं उठा पाते हैं तो उसके लिए हमें एक mobile नंबर और नाम जुड़ने का हमें ऑप्शन मिलता है।

उसके बाद Jio द्वारा हमारे पास फोन कॉल आएगा की आपको Jio Fiber ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेना है कि नहीं लेना है कि आप मजाक में ही से रजिस्टर कर दिया है। 

फिर उनके द्वारा हमारा आईडी प्रूफ मांगा जाएगा जिसमें हमें अपना आधार कार्ड नंबर देना होगा और उनके अन्य आईडी प्रूफ भी मांग सकते हैं जैसे पैन कार्ड भी फिर उसके बाद हम अपना पेमेंट कर देंगे। 

फिर उसके बाद हमारा सारा प्रोसेस Jio Fiber Broadband कनेक्शन का हमारी तरफ से खत्म हो जाएगा और फिर कुछ दिनों के बाद वह हमारा कनेक्शन करने के लिए आ जाएंगे। 

2- दूसरी प्रक्रिया भी हुबहू My Jio App की तरह ही है इसके अंदर भी वही प्रक्रिया है इसमें हमें Jio की site पर जाना होगा और वहां पर हमें ब्रॉडबैंड कनेक्शन के ऑप्शन पर  क्लिक करना होगा और सारी प्रक्रिया My JIo App की तरह है, अगर My Jio app में  Jio Fiber broadband connection रजिस्ट्रेशन नहीं होता है तो वेबसाइट के द्वारा भी कर सकते हैं।

Jio Fiber device के अंदर हमें क्या क्या मिलता है :-

इसके अंदर हमें dual band router मिलता है और इसे पावर प्रोवाइड कराने के लिए थ्री पिन सॉकेट का एडेप्टर मिलता हैं चार लोकल एरिया नेटवर्क का हमें port मिलता है और दो टेलीफोन port मिलते हैं वाईफाई सिक्योरिटी देता है और उसके साथ USB port हमें मिलता है।

Jio Fiber Broadband के अंदर हमें क्या-क्या प्लान मिलते हैं :-

1- अगर हमें 4k set top box चाहिए तो हमें ₹1500 pay करना होगा और साथ में हमें एंटीना भी मिलेगा अगर हम साल भर लगातार ₹452 का रिचार्ज लगातार करते हैं जो मिनिमम रिचार्ज है 1500 के बाद जिसमें हमें live tv चैनल देखने को मिलेंगे। 

अगर हम साल  पे करते हैं बिना एक भी महीने गैप दिए ₹399 का रिचार्ज करते हैं और 1 साल बाद अगर रिटर्न का विकल्प हम चाहते हैं तो हमें हमारा 1500 रुपए वापस मिल जाएगा अगर एक भी  महीने का गैप होता है तो हमें रिफंड का ऑप्शन नहीं  मिल पाएगा।

उसके बाद भी हमें ओटीटी प्लेटफॉर्म का मजा  उठाना है तो उसके लिए हमें हर महीने ₹153 देना होगा तभी हमें ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलेगा तभी हम उसका लुफ्त उठा पाएंगे ।

2- अगर हम एक महीने का डाटा प्लान का चयन करते हैं जो कि ₹399 है जिसके अंदर हमें ₹1000 लगवाने का चार्ज + GST देना होगा अगर हम 3 महीने, 6 महीने या 12 महीने का डाटा प्लान लेते हैं तो हमें फ्री Installation charge रहेगा।

अगर हम 6 महीने का डाटा प्लान चयन करते हैं तो हमें 7.5 percent डिस्काउंट मिलेगा वहीं अगर हम 12 महीने महीने का प्लान लेते हैं तो हमें 15 परसेंट डिस्काउंट मिलेगा।

₹399 के डाटा प्लान में हमें 7 ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन मिलेगा जो है Jio Tv, Jio Cinema और  Disney Plus Hotstar है। 

जिनके अंदर हमें 30 Mbps स्पीड मिलती है 30 दिन के लिए जिसमें हमें  3300 GB मिलता है।

Jio Fiber कनेक्शन या Jio Broadband फाइबर के अंदर क्या-क्या खूबियां हैं :-

  1. अगर हमारे घर में कोई भी मेहमान आते हैं तो हम उनको भी इंटरनेट सर्विस की सुविधा दे सकते हैं जो इसके अंदर हमें मिलती है।
  2. इसके अंदर हमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल करने की सुविधा मिलती है।
  3. हम अपने वाईफाई का पासवर्ड भी बना सकते हैं कि कोई अन्य व्यक्ति आपका इंटरनेट इस्तेमाल ना कर सके।
  4. हम इसका इस्तेमाल घर की सुरक्षा में भी प्रयोग सकते हैं यानी कैमरे का इस्तेमाल करके अपने घर की सुरक्षा बढ़ा सकते हैं।
  5. हम My Jio ऐप डाउनलोड करके उसके अंदर हम यह देख सकते हैं कि हमारे डिवाइस से कितने लोग कनेक्ट हुए हैं, वाईफाई की सेटिंग भी बदल सकते हैं, हमारा आज का इंटरनेट कितना बचा हुआ है और अपने राउटर को भी बंद या खोल सकते हैं।

अगर हमें अच्छी Quality की इंटरनेट स्पीड का मजा लेना है तो हम Jio Fiber फाइबर का इस्तेमाल कर सकते हैं इसका इस्तेमाल करके हम गेम भी खेल सकते हैं जो ज्यादातर लोग आजकल खेल रहे हैं ।

Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts