बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

How To Remove Date From Blogger Post Url In Hindi

 ब्लॉगर एक फ्री प्लेटफॉर्म हैं जहा पर कोई भी फ्री में ब्लॉग बना सकता हैं आप वहाँ पर ब्लॉग बनाकर अच्छी पैसे भी कमा सकते हैं। ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह होता हैं की आपको अपने ब्लॉग को होस्ट करने के लिए होस्टिंग खरीदने की जरुरत नहीं होती हैं। आपको गूगल की तरफ से फ्री में अनलिमिटेड होस्टिंग मिल जाती हैं। How To Remove Date From Blogger Post Url In Hindi .

blogger post url me date kese remove kare how to remove date from blogger post url in hindi


लेकिन उस फ्री होस्टिंग में आपको कुछ ऐसे फंक्शन्स नहीं मिल पाते हैं जो फंक्शन आपको वर्डप्रेस पर मिलता हैं। जैसे की ब्लॉगर के सभी पोस्ट और पेजेज के यूआरएल में डेट का होना। इस तरह के यूआरएल काफी बड़े और उनप्रोफेशनल लगते हैं। इसलिए मै आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हु जिसकी मदद से आप अपने blogger blog post ke url ke date ko remove kar sakate  हैं। तो अगर आप भी जानना चाहते हैं की How To Remove Date From Blogger Post Url In Hindi तो आप इस पोस्ट को लगातार पढ़ते रहिये।

How To Remove Date From Blogger Url In Hindi

अगर आपका ब्लॉग बहुत पुराना हैं और उसमे बहुत सारे पोस्ट हैं और वो पोस्ट गूगल सर्च कौंसल में सबमिट  हैं तो फिर अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल में से डेट को हटाते हैं तो इससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग डाउन हो जाएगी। क्योकि आपके सभी रेंकड पोस्ट में 404 का एरर आ जायेगा और आप अपने ब्लॉग की ट्रैफिक खो देंगे। इसीलिए अगर आपका बहुत पुराना ब्लॉग हैं और पोस्ट रेंकेड हैं तो आप इस ट्रिक का इस्तेमाल न करें। 

लेकिन अगर आपका ब्लॉग नया हैं और आपने अभी तक अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कौंसल में सबमिट नहीं किया हैं तो आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने पोस्ट के यूआरएल में से डेट को रिमूव कर सकते हैं। 

पोस्ट यूआरएल से डेट हटाने के फायदे – post url se date hatane ke fayede 

  • इससे आपका ब्लॉग पोस्ट यूआरएल प्रोफेशनल लगेगा। 
  • आपका पोस्ट यूआरएल लेन्घ्त कम हो जायेगा जो seo के लिए बहुत सही हैं। 
  • कोई भी पता नहीं कर पायेगा की आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर हैं  वर्डप्रेस पर। 
  • आपकी रैंकिंग अच्छी होगी। 

पोस्ट यूआरएल से डेट हटाने के नुकसान – post url se date hatane ke nuksaan 

  • आपके ब्लॉग के सभी इंडेक्स यूआरएल पर 404 का एरर आ जायेगा 
  •  रैंकिंग डाउन जाएगी 
  • सर्च इंजन रैंकिंग प्रभवित होगी।

उम्मीद हैं अब आप समझ चुके होंगे की ब्लॉगर में पोस्ट के यूआरएल से डेट रिमूव करने के क्या फायदे हैं और क्या नुकसान हैं। तो चलिए अब हम जानते हैं की आप ब्लॉगर के पोस्ट यूआरएल से डेट कैसे रिमूव करें। 

Post Url Se Date Kese Hataye Hindi Me 

1. ब्लॉगर के पोस्ट में  यूआरएल से डेट रिमूव करने के लिए सबसे पहले आप Blogger.com में अपने ब्लॉग वेबसाइट की अकाउंट में लॉग इन होले। फिर आप लेफ्ट साइट  सेक्शन में Theme सेक्शन में जाए। 

how to remove date from blogger blog post in hindi , blogger blog post se date kese remove kare hindi me

2. अब आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा उसमे आप Edit Html पर क्लिक करे। 

how to remove blogger post url in hindi , blogger post me url kese remove kare hindi me
how to remove blogger post url in hindi , blogger post me url kese remove kare hindi me

3. आप आपको बहुत सारे HTML कोड मिलेंगे। उसमे आपको head टैग का पता लगाना हैं। ज्यादातर थीम्स में 4 लाइन में head टैग मिल जाता हैं। अगर आपको head tag नहीं मिल रहा हैं तो आप  Ctrl+f  टाइप करें। अब आपके सामने एक सर्च बार आएगी उसमे आपको head टाइप करना हैं और सर्च करना हैं। अब आपके सामने head टैग आ जायेगा।

remove date from blogger post url in hindi , how to remove date in blogger url , blogger post me url me date kese remove kare
 

4. अब आपको निचे दिए गए कोड  कॉपी करना हैं और head टैग के ठीक निचे पेस्ट कर देना हैं।

 

<script type="text/javascript">

//<![CDATA[
// BloggerJS v0.3.1
// Copyright (c) 2017-2018 Kenny Cruz
// Licensed under the MIT License

var urlTotal,nextPageToken,postsDatePrefix=!1,accessOnly=!1,useApiV3=!1,apiKey="",blogId="",postsOrPages=["pages","posts"],jsonIndex=1,secondRequest=!0,feedPriority=0,amp="&amp;"[0];function urlVal(){var e=window.location.pathname,t=e.length;return".html"===e.substring(t-5)?0:t>1?1:2}function urlMod(){var e=window.location.pathname;"p"===e.substring(1,2)?(e=(e=e.substring(e.indexOf("/",1)+1)).substr(0,e.indexOf(".html")),history.replaceState(null,null,"../"+e)):(e=(e=postsDatePrefix?e.substring(1):e.substring(e.indexOf("/",7)+1)).substr(0,e.indexOf(".html")),history.replaceState(null,null,"../../"+e))}function urlSearch(e,t){var n=e+".html";t.forEach(function(e){-1!==e.search(n)&amp;&amp;(window.location=e)})}function urlManager(){var e=urlVal();0===e?accessOnly||urlMod():1===e?getJSON(postsOrPages[feedPriority],1):2===e&amp;&amp;(accessOnly||history.replaceState(null,null,"/"))}function getJSON(e,t){var n=document.createElement("script");if(useApiV3){var o="https://www.googleapis.com/blogger/v3/blogs/"+blogId+"/"+e+"?key="+apiKey+"#maxResults=500#fields=nextPageToken%2Citems(url)#callback=bloggerJSON";nextPageToken&amp;&amp;(o+="#pageToken="+nextPageToken),nextPageToken=void 0}else o=window.location.protocol+"//"+window.location.hostname+"/feeds/"+e+"/default?start-index="+t+"#max-results=150#orderby=published#alt=json-in-script#callback=bloggerJSON";o=o.replace(/#/g,amp),n.type="text/javascript",n.src=o,document.getElementsByTagName("head")[0].appendChild(n)}function bloggerJSON(e){var t=[];if(useApiV3||void 0===urlTotal&amp;&amp;(urlTotal=parseInt(e.feed.openSearch$totalResults.$t)),useApiV3){try{e.items.forEach(function(e,n){t.push(e.url)})}catch(e){}nextPageToken=e.nextPageToken}else try{e.feed.entry.forEach(function(n,o){var r=e.feed.entry[o];r.link.forEach(function(e,n){"alternate"===r.link[n].rel&amp;&amp;t.push(r.link[n].href)})})}catch(e){}urlSearch(window.location.pathname,t),urlTotal>150?(jsonIndex+=150,urlTotal-=150,getJSON(postsOrPages[feedPriority],jsonIndex)):nextPageToken?getJSON(postsOrPages[feedPriority]):secondRequest&amp;&amp;(nextPageToken=void 0,urlTotal=void 0,jsonIndex=1,secondRequest=!1,0===feedPriority?(feedPriority=1,getJSON("posts",1)):1===feedPriority&amp;&amp;(feedPriority=0,getJSON("pages",1)))}function bloggerJS(e){e&amp;&amp;(feedPriority=e),urlManager()}bloggerJS();

//]]>

</script>

5.और थीम को सेव कर देना हैं। 

अब आपके ब्लॉग पोस्ट यूआरएल में डेट हैट जायेगा। उसके बाद आप अपने किसी भी पोस्ट को डेस्कटॉप में ओपन करके चैक कर ले की आपके पोस्ट यूआरएल में से डेट हटा हैं या नहीं। 


तो दोस्तों आपने जाना आप कैसे अपने ब्लॉगर पोस्ट यूआरएल में से डेट को कितनी आसानी से हटा सकते हैं। अगर आप भी अपने पोस्ट यूआरएल में से डेट को हटाना चाहते हैं तो आप ऊपर बताये गए टिप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से पोस्ट यूआरएल में से डेट हटा सकते हैं। लेकिन यह करने से पहले इसके फायदे और नुकसान के बारे में जरूर सोचे। 

उम्मीद हैं आपको यह पोस्ट How To Remove Date From Blogger Post Url In Hindi हेल्पफुल लगा होगा आपको यह पोस्ट केसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं ताकि दूसरे ब्लोग्गेर्स की हेल्प हो सके। 


Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts