बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

कुलपति ने तत्काल प्रभाव से बंद कराया इलाहाबाद विश्वविद्यालय, विद्यार्थियों के लिए अहम फैसले

कुलपति संगीता श्रीवास्तव के आदेश को देखते हुए यह निर्णय लिया गया विद्यार्थी जाने किन किन कैंपस/कॉलेजों पर पड़ेगा इसका प्रवेश में प्रभाव, कंहा नहीं हो पाएंगे अब प्रवेश 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय इस बार का प्रवेश अभी जारी है और उसी के बीच इलाहाबाद विश्वविद्यालय कुलपति ने कोरोना के मद्देनजर कुछ अहम् फैसले अपातकाल बैठक कर के लिए जिसमें शिक्षकों को वर्क फ्राम होम की बात कही गयी। इस बैठक के बाद प्रवेश को लेकर छात्र-छात्राए चिन्तित हो गए है की इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संगठक काॅलेजो में अब प्रवेश किस प्रकार होंगे । आज दिनांक 10 जनवरी को तमाम विभाग व काॅलेज में फिर से कटऑफ जारी हुए है। किस काॅलेज मे काउंसलिंग है किस में बंद ? ऐसे प्रश्न छात्र-छात्राओ के मन में भी है। तो चलिए जानते है 10 जनवरी की सभी अपडेट ।


यह आदेश माननीय कुलपति के द्वारा जारी किया गया है -
रविवार को दोपहर 12:30 बजे वर्चुअल मोड पर बुलाई गई आपात बैठक में कोविड-19 पर चर्चा हुई, उपस्थित सभी डीन ने निम्नलिखित बिंदुओं पर निर्णय लिया
  • यूजी और पीजी के सभी शिक्षण अगली सूचना तक ऑनलाइन मोड में जारी रहेंगे
  • 10 जनवरी 2022 से 13 जनवरी 2022 तक सभी अधिकारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम करने का अग्रह किया 
  • इस बीच स्टेशन छोड़कर बाहर जाने की अनुमति किसी को भी नहीं है
  • किसी भी प्रकार के अत्यावश्यक कार्य के लिए वित्त और रजिस्ट्रार के कार्यालय  विशिष्ट दिनों में खुलेंगे
  • मंत्रालय की ओर से सभी मेलों का जवाब उत्तर तत्काल प्रभाव से देना जरुरी होगा अंग्रेजी विभाग का कार्य यथावत ही रहेगा
  • इन दिनों हाउसकीपिंग की आवश्यक सेवाएं काम करेंगी
  • सभी छात्रों के लिए परिसर और पुस्तकालय बंद रहेंगे 
मेन कैंपस में - 
  • स्पोर्ट्स बोर्ड स्थगित।
  • मेडिकल बोर्ड स्थगित।
  • सभी विभागों की PG काउंसिलिंग बंद। एवं 
  • प्रवेश भवन की सारी गतिविधियाँ भी बंद कर दीं गईं  हैं। 
  1. इलाहाबाद डिग्री कॉलेज (Allahabad Degree College)  - प्रवेश बंद।
  2. चौधरी महादेव प्रसाद कॉलेज (Chaudhary Mahadeo Prasad College) - प्रवेश चलेगा।
  3. ईश्वर सरण डिग्री कॉलेज (Iswar Saran Degree College) - प्रवेश चलेगा।
  4. श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिग्री कॉलेज (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Govt. Degree College) - प्रवेश चलेगा।
  5. जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज (Jagat Taran Girls Degree College) - प्रवेश चलेगा।
  6. सदनलाल सावलदास खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज (Sadanlal Savaldas Khanna Girls' Degree College) - प्रवेश चलेगा।
  7. आर्य कन्या डिग्री कॉलेज (Arya Kanya Degree College) - प्रवेश चलेगा।
  8. राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय (Rajarshi Tandan Mahila Mahavidyalaya) - प्रवेश चलेगा।


Related Posts