बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

Free Smartphone Tablet विद्यार्थी करे ये महत्वपूर्ण कार्य 2022

 Free Smartphone Tablet विद्यार्थी करे ये महत्वपूर्ण कार्य 2022

जिन विद्यार्थियों को मा० CM योगी आदित्यनाथ के द्वारा Free Smartphone Tablet योजना के तहत वितरण हुए Tablet और Smartphone मिल चुके है, उनकी तो बल्ले बल्ले हो गयी मगर जिन छात्र एवं छात्राओ को अभी भी CM योगी आदित्यनाथ के द्वारा Free Smartphone Tablet योजना के तहत Tablet और Smartphone नहीं मिले है उनके लिए यह महत्वपूर्ण News सामने आयी है जिसके तहत जिन्हे अभी Tablet और Smartphone नहीं मिला है उनको यह महत्वपूर्ण काम कर लेने है ।

जिससे छात्र एवं छात्राओ को इस (Uttar Pradesh Free Smartphone Yojana 2022 ) योजना के तहत मिलने वाला लाभ मिल सकता है जैसे की कुछ विद्यार्थियों को योजना के तहत आने वाला Sms उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर प्राप्त हो चुका है वंही अभी भी कुछ विद्यार्थियों ऐसे भी है जिन्हे अभी तक Government द्वारा कोई Massage आया न ही थीक से कोई जानकारी मिल पा रही है ।

विद्यार्थियों के मन में सवाल उठ रहे है के हमें Smartphone टेबलेट कब मिलेगा ? मिलेगा भी या नहीं ? ऐसे सवालों का जवाब हर विद्यार्थी ढूंढ रहा है। 

तो जान लीजिये के आपको वो कौन से महत्वपूर्ण काम है जो आपको मा० CM योगी आदित्यनाथ के द्वारा UP Free Smartphone Tablet योजना के तहत वितरण Smartphone Tablet लेने में सहयोग करेगा । 

जिन छात्र एवं छात्रा को अभी भी Sms नहीं प्राप्त हुआ है कृपया वह कुछ दिनों की प्रतीक्षा करें और समय - समय पर Digi Shakti Portal पर अपना स्टेटस चेक करते रहें यदि फिर भी आपका नाम Digi Shakti Portal नहीं (show) हो रहा है तो कृपया अपने विद्यालय से तत्काल संपर्क करे | क्योंकि आपकी समस्त जानकारी विद्यालय द्वारा ही सरकार को भेजी जानी है तब पश्चात ही Government द्वारा आपका नाम Digi Shakti Portal पर अपलोड किया जाएगा | एवं आपको Sms द्वारा इसकी जानकारी भी दी जाएगी और इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है|

tech2radar.com

और यदि आप यह पता करना चाह रहे है के Digi Shakti Portal पर आपका नाम है या नहीं ये कैसे पता करे तो हमने अपनी वेबसाइट पर इसके समक्ष पहले ही पोस्ट कर दिया है। कृपया नीचे  दिए लिंक पर क्लिक करके चेक कर लें।  

Free Tablet Smartphone का स्टेटस कैसे check करें?


Related Posts