बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

Bootable Pen drive कैसे बनाएं | Bootable Memory Card

मित्रों आज इस पोस्ट धमाकेदार में bootable pen drive कैसे बनाते हैं? इस विषय में आपको पूरी डिटेल जानकारी दूँगा. बताये गए सभी स्टेप्स को सही से करिये उसके बाद आप भी bootable pen drive बनाना सीख जाएंगे .

Bootable Pendrive, Bootable Pendrive कैसे बनाएं, bootable pen drive kaise banate hain

Computer और लैपटॉप में यदि ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि windows 7/8/10 इंस्टॉल करना हो तो Computer में windows इंस्टॉल करने के लिए bootable pen drive का एक बहुत ही महत्वपूर्ण रोल होता है.

bootable pendrive का उपयोग करके ही हम अपने Computer में ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि windows इंस्टॉल कर सकते है यदि हमें अपने Computer में windows ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करना है तो हमारे पास bootable सीडी या फिर bootable pen drive होनी चाहिए और आज हम इस पोस्ट में pendrive को bootable कैसे करते हैं इस विषय में जानेंगे.

Bootable Pendrive क्या है? | What is Bootable Pendrive in Hindi?

bootable एक ऐसी प्रक्रिया(Process) है जिसमें हम किसी सॉफ्टवेयर या कमांड की मदद से किसी भी Memory card या pen drive को bootable बना देते हैं ताकि हम किसी भी Computer और लैपटॉप में ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल कर सके.

जब हम किसी भी Computer या laptop को चालू करते हैं तो उसमें लगी हुई हार्ड डिस्क या ssd में जो ऑपरेटिंग सिस्टम होता है  उसे ऑटोमेटिक सिस्टम उसे लोड कर लेता है और हमारा लैपटॉप या कंप्यूटर स्टार्ट हो जाता है पर जब हम अपने Computer में bootable pendrive लगाते हैं तब हम Computer या लैपटॉप दोनों में ही हार्ड डिस्क से डाटा लोड करने से पहले रोकते हैं और pendrive से सिस्टम लोड करने होने आदेश(Permission) देते हैं.


bootable pendrive की मदद से हम अपने Computer को फॉर्मेट कर सकते हैं और bootable pen drive की मदद से ही हम अपने Computer में एक न्यू फ्रेश windows इंस्टॉल कर सकते हैं यदि आपके पास एक bootable pen drive नहीं है तो आप यह नहीं कर सकते हैं.

जैसे कि मैंने आपको बताया की bootable pendrive लगाने के बाद हम Laptop या Computer को हार्ड डिस्क से डाटा लोड करने से पहले रोकते हैं और जो हमारे pendrive में windows या अन्य को ऑपरेटिंग सिस्टम होती है उसे बूट करने की अनुमति देते हैं जब हमारा Computer pen drive से बूट होता है तो उस समय हम हमारे Computer में windows को इंस्टॉल कर सकते हैं और चाहे तो फॉर्मेट भी कर सकते हैं और इसके लिए Bootable Pen drive जरूरी है.

Bootable Pendrive बनाने के लिए किन-किन चीज़ों की आवश्यकता होती है

किसी भी pendrive को bootable pendrive बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी जो मैं एक लिस्ट के दौर में आपको नीचे बता रहा हूं.

  1. कम से कम 8GB का pendrive.
  2. Rufus एप्लीकेशन.
  3. Windows ISO फाइल.
  4. Laptop या Computer 

यदि आपको pendrive को bootable बनाना है तो आपके पास कम से कम 8GB का एक pendrive होना चाहिए 8GB का इसलिए क्योंकि यदि आपको windows10 के लिए bootable pen drive बनाना है तो उसकी फाइल कम से कम 5GB से अधिक की होती है इसलिए आपको कम से कम 8GB का pendrive लेना होगा Rufus एप्लीकेशन जिसकी मदद से आप bootable pen drive बनाएंगे और एक विंडोस ISO फाइल और फाइनल चीज जो है वह है एक Laptop या Computer यह चारों चीज आपके पास होनी बहुत जरूरी है उसके बाद ही आप pendrive को bootable बना पाएंगे.


अब मैं यह मान लेता हूं कि आपके पास ऊपर बताई गई सभी चीजें है तो चलिए अब शुरू करते हैं और जानते हैं कि किसी भी pendrive को bootable pendrive कैसे बनाते हैं.

किसी भी Pendrive या Memory Card को Bootable Pendrive कैसे बनाएं

किसी भी नॉर्मल Pendrive या Memory Card को bootable pen drive बनाने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें फिर आप भी bootable pen drive बनाना जरूर सीख जाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने Computer में Pendrive या Memory Card कनेक्ट करें.

2. Computer में Pendrive या Memory Card कनेक्ट करने के बाद Pendrive या Memory Card में जो भी डाटा है उसे अपने Computer में कॉपी कर ले मतलब की pendrive के डाटा का बैकअप बनाना.


3. Pendrive या Memory Card के डाटा का बैकअप बनाने के बाद अब आप पेन ड्राइव को Format करें जिससे कि pendrive का सारा का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा.


4. अब आप Rufus एप्लीकेशन डाउनलोड करें डाउनलोड पेज में सीधे जाने के लिए यहां पर क्लिक करें. Rufus

5. Rufus एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद अब उसे ओपन करें.

6. अब आपकी स्क्रीन पर Rufus एप्लीकेशन ओपन हो जाएगा.

7. यहां पर आप को सबसे पहला ऑप्शन दिखेगा Device का इसके नीचे आपका जो pen drive है वह ऑटोमेटिक ही सिलेक्ट हो जाएगा यदि आपके Computer में 1 से ज्यादा pendrive है तो आप उसे मैनुअली भी सिलेक्ट कर सकते हैं.

8. अब आप Boot selection के नीचे Disk or ISO image सिलेक्ट करें.

9. अब आप Disk or ISO image के आगे वाले SELECT ऑप्शन पर क्लिक करें.

Bootable Pendrive, Bootable Pendrive कैसे बनाएं, make a bootable pen drive

10. अब आप अपने Computer से windows की ISO फाइल सिलेक्ट करें.

Bootable Pendrive, Bootable Pendrive कैसे बनाएं, make a bootable pen drive

11. अब आपको सीधे Partition scheme ऑप्शन में आना है और डाउन एरो पर क्लिक करना है जिससे कि आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे MBR और GPT.

Bootable Pendrive, Bootable Pendrive कैसे बनाएं, make a bootable pen drive

12. MBR और GPT अलग अलग Computer में windows इंस्टॉल करने के टाइम यह अलग-अलग रूप से काम आते हैं तो आप पहले MBR सिलेक्ट करें और यदि विंडो इंस्टॉल करते टाइम कोई प्रॉब्लम आए तो आप GPT सिलेक्ट करके फिर से pendrive को bootable बनाना.

Bootable Pendrive, Bootable Pendrive कैसे बनाएं, make a bootable pen drive

13. अब आप सभी ऑप्शन को जैसे हैं वैसे ही रहने दें और सबसे नीचे START पर क्लिक करें.

14. START पर क्लिक करने के बाद आपका pendrive bootable होना शुरू हो जाएगा आप स्टेटस के नीचे प्रोसेस चेक कर सकते हैं कि कितनी प्रोसेस हो चुकी है और कितनी प्रोसेस होना बाकी है.

15. अब आपको bootable प्रोसेस कंप्लीट होने का इंतजार करना है.

16. pendrive को bootable बनाने की प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद जो प्रोसेस स्टेटस है वह पूरी तरह से हरा हो जाएगा और वहां पर READY लिखा जाएगा.

17. अब आप CLOSE बटन पर क्लिक करें और एप्लीकेशन को बंद कर दें.

18. अब आप की pendrive सक्सेसफुली bootable बन चुकी है.

19. अब आप इस bootable pendrive का यूज करके अपने Computer में नई विंडो इंस्टॉल कर सकते हैं और अपने Computer को फॉर्मेट भी कर सकते हैं.


बताये गए तरीके से Rufus software का उपयोग करके आप किसी भी Pendrive या Memory Card को bootable Pen drive बना सकते हैं और Bootable Pen drive बनाने के बाद अपने Computer में नई विंडो इंस्टॉल कर सकते हैं या फिर अपने Computer को फॉर्मेट कर करके उसमें रहने वाले वायरस को भी हटा सकते हैं आशा करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी.

Bootable pendrive kaise sahi karein?

किसी भी Pendrive या Memory Card को अगर आपके लैपटॉप या कंप्यूटर स्मार्टफोन में नहीं दिखाई दे रही है या उसकी स्टोरेज का उपयोग करने में परेशानी आ रही है

तो आपको अपने Pendrive या Memory Card को सही तरीके से format करने की जरुरत है जिससे आपकी दिक्कत दूर हो जाएगी.
Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts