बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

Ola S1 Pro, TVS iQube, Ather 450X, Bajaj Chetak, and Simple One Comparison HIndi

क्या आप एक इलेक्ट्रिक Two wheeler लेने का मन बना रहे हैं या आपको बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया को खोज रहे हैं में आपको आज ओला स१ प्रो और ने टॉप ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक Two wheeler को Comparison करके जानेगे की इनमें से कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स और बजट में सबसे अच्छा है. जिससे आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में मदत मिलेगी और आप एक अच्छा डिसिशन ले पाएं.

Ola S1 Pro, TVS iQube, Ather 450X, Bajaj Chetak, and Simple One Comparison HIndi
Ola S1 Pro, TVS iQube, Ather 450X, Bajaj Chetak, and Simple One Comparison HIndi

Ola S1 Pro

जब भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात होती है तो सबसे पहले नाम आता है ओला इलेक्ट्रिक का क्यूंकि युवाओं में यह डिज़ाइन और परफॉरमेंस के लिए बहुत ही पसंद किया जा रहा है.साथ ही इसमें आने वाले फीचर्स भी बाकि सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में ज्यादा मिलते हैं. वही कुछ ऐसे भी फीचर्स है जो बाकि गाड़ियों में नहीं मिलते जैसे ब्लूटूथ स्पीकर और म्यूजिक थीम डांसिंग इंडीकेटर्स जो म्यूजिक के साथ साथ रियेक्ट करके ग्लो करते हैं. इसमें मिलने वाला Cruise Control भी राइड को मज़ेदार बना देता है.

Ather 450X

Two wheeler में यह ब्रांड अपने परफॉरमेंस और रिलायबिलिटी के लिए जाना जाता है जो अपने रेंज में एक practical स्कूटर है इसमें डिस्प्ले के साथ सभी बेसिक फीचर्स मिलते हैं Ather 450X स्कूटर में आप अपने डाक्यूमेंट्स को सेव करने का ऑप्शन भी मिलता है. मगर इस स्कूटर की बूट स्पेस Ola S1 Pro से कम है. लेकिन इसका Pickup बहुत अच्छा है.

TVS Iqube

New ब्रांड को टक्कर देने के लिए TVS ने भी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर iqube market में उतरा है. इसका काश फीचर यह है की आपको सर्विस सेंटर की कोई टेंशन नहीं क्योंकि यह काफी old ब्रांड है. आपके city में एक न एक service center तो ज़रूर ही होगा.

Bajaj Chetak

यह एक रेट्रो फील देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर जो आपको पुराने समय के पेट्रोल स्कूटर की याद दिलाएगा और नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का मज़ा देगा. इसमें आपको बहुत काम फीचर्स मिलते हैं. मगर जितने भी हैं उनमें आपका काम चल जायेगा.

Simple one

Ola इलेक्ट्रिक और अथेर एनर्जी को टक्कर देने आया यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पेसिफिकेशन्स जानने के बाद सभी हैरान रह गए थे क्यूंकि यह Ola S1 Pro से भी ज्यादा माइलेज देने का दवा कर रही थी. लेकिन रियल वर्ल्ड में आपको यह स्कूटर आपको कितना माइलेज देगा यह तो वक़्त ही बताएगा. और इसमें लगी दमदार इलेक्ट्रिक मोटर आपको अच्छा pickup देगी. 


Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts