बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

Tata Neu App क्या है? Tata Neu App से पैसे कैसे कमायें?

 Tata Neu App क्या है? Tata Neu App से पैसे कैसे कमायें?

आजकल अधिकतर सभी बाजार में जाने की जगह लोग आनलाइन खरीदारी में अधिक भरोसा करते हैं। एक साथ कई कंपनी के प्रोडक्ट उन्हें एक साथ दिखते हैं। डिज़ाइन अधिक है। कीमत काम और मनपसंद प्राडक्ट खरीदना आसान हो गया है। इसी प्रकार इन दिनों किसी भी बिल के भुगतान के लिए, वो चाहे बिजली का बिल हो या कोई और बिल लाइनों में लगने, इंतजार करने का झंझट खत्म हो गया है।

Tata Neu app क्या है? Tata Neu app के बारे में सब कुछ यहां जानिए, What is Tata Neu app? Know everything about Tata Neu app here, Tata Neu se paise kaise kamaye, Neu me UPI kaise activate kare?

Tata Neu App क्या है? Tata Neu App से पैसे कैसे कमायें?

वेबसाइट और एप के जरिए यह काम चुटकियों में हो जाता है। लेकिन कई अलग अलग काम करने के लिए अलग अलग एप्प उपयोग करना पड़ता है. इसी समस्या को दूर करने आ गया है Tata Neu app जो काफी तेज़ी से पॉपुलर हो रहा है। आज इस पोस्ट में हम आपको इसी एप के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-

Neu का क्या मतलब है? (What is the meaning of Neu?)

आपको बता दें की (Neu) का जर्मन (German) में अर्थ नया है। किसी क्षेत्र में नए आने वाले को Neu नाम से पुकारा जाता है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि टाटा (Tata) ने एप (app) लांच (launch) करने की शुरुआत के बतौर अपने एप को Neu app नाम दिया होगा।

Tata Neu app क्या है? Tata Neu app से पैसे कैसे कमायें?

टाटा न्यू एप क्या है? (What is Tata Neu app?)

दोस्तों, आपको बता दें कि Tata Neu app टाटा ग्रुप की पेशकश है। इस Tata Neu app पर टाटा ग्रुप/ब्रांड की सभी डिजिटल सर्विसेज (digital savings) सिंगल प्लेटफाॅर्म (single platform) पर उपलब्ध कराए जाने के साथ ही इसके जरिए किराने का सामान आर्डर करने से लेकर फ्लाइट टिकट तक बुक करने की सुविधा मिलेगी।

इसके जरिए तमाम आनलाइन खरीदारी (online purchasing) के बिल चुकाए जा सकेंगे। बताया जाता है कि इस एप को मार्केट में पेटीएम (Paytm), अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart) आदि को टक्कर देने के लिए उतारा गया है। इस पर विभिन्न कंपनियों के इलेक्ट्रानिक्स, फार्मा आदि बड़ी रेंज में प्राडक्ट्स देखे जा सकते हैं। उनकी खरीद के लिए आर्डर (order) दिया जा सकता है।

Tata Neu app पर यूजर्स को क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी? (What facilities are available to users on Tata Neu app?)

मित्रों, अब हम आपको बताते हैं कि Tata Neu app पर यूजर्स को क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी। इनका ब्योरा एक नजर में इस प्रकार से है-

टाटा पे (Tata pay) का इस्तेमाल करके आनलाइन खरीदारी एवं बिलों का भुगतान (bills payment) कर सकते हैं। जैसे-न्यूकाइंस NeuCoins कार्ड के इस्तेमाल से विभिन्न वस्तुओं के लिए पेमेंट (payment) कर सकते हैं। क्यूआर कोड स्कैन (QR code scan) करके पेमेंट (payment) कर सकते हैं। इसके साथ ही मोबाइल, बिजली, डीटीएच, ब्रांडबैंड आदि के बिल आसानी से भर सकते हैं।

  • टाटा पे यूपीआई (Tata pay UPI) का इस्तेमाल करके किसी भी बैंक खाते में पैसे भेज सकते हैं।
  • टाटा स्काई (Tata sky) का रिचार्ज (recharge) करा सकेंगे।
  • टाटा होम्स (Tata homes) से घर की बुकिंग कर सकेंगे।
  • टाइटन (Titan) की घड़ी आर्डर कर सकेंगे।
  • बिग बास्केट (BigBasket) से किराने का सामान आॅर्डर कर सकेंगे।
  • आईएचसीएल (IHCL) होटल में ठहरने के लिए कमरों की बुकिंग करा सकेंगे।
  • क्यूमिन (Qmin) पर खाने का आर्डर दे सकेंगे।
  • एयर एशिया (Air Asia) पर उड़ान बुक कर सकेंगे।
  • क्रोमा से इलेक्ट्रानिक्स सामान आर्डर कर सकेंगे।
  • टाटा क्लिक (Tata cliq) एवं वेस्टसाइड (Website) के साथ वाॅडरोब स्टाइलिंग की सुविधा।
  • Tata 1MG से दवाएं आर्डर कर सकेंगे।

Tata Neu App से पैसे कैसे कमायें? [How to earn money with Tata Neu App?]

दोस्तों, यह तो हम आपको बता ही चुके हैं कि टाटा न्यू एप पर आप टाटा पे का इस्तेमाल करके अपनी आनलाइन एवं इनस्टोर खरीदारी के बिलों का भुगतान कर सकते हैं। आपको बता दें कि ऐसी प्रत्येक खरीदारी पर आपको एक न्यूकाॅइन (NeuCoin) नाम का रिवार्ड (reward) मिलेगा।

एक न्यूकाॅइन की कीमत एक रूपये के बराबर होगी, जिसे आप अगली बार खरीदारी करने पर रिडीम कर सकते हैं यानी राशि भुगतान के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपको यह भी बता दें कि न्यूकाॅइन अर्न करने की कोई भी सीमा नहीं है। कोई व्यक्ति चाहे कितनी भी न्यूकाॅइन अर्न एवं रिडीम (earn and redeem) कर सकता है।

यानी अब वे भी अपनी पसंद के उत्पाद इस एप के जरिए आर्डर कर मंगा सकते हैं। इससे ग्राहकों के लिए और आसानी हुई है। उनके सामने आनलाइन खरीद का एक और प्लेटफार्म उपलब्ध हो गया है।

Tata Neu app को कैसे डाउनलोड करें? (From where this app can be downloaded?)

मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि टाटा डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड (Tata digital private limited) की पेशकश इस टाटा न्यू एप (Tata Neu app) को एंड्रायड यूजर्स (android users) द्वारा गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड (download) किया जा सकता है। वहीं, एपल आईफोन यूजर्स (apple iphone users) इसे आईओएस एप स्टोर (iOS app Store) से डाउनलोड (download) कर सकते हैं।

एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

डाउनलोड करने के पश्चात एप आपसे रजिस्ट्रेशन (registration) के लिए केवल नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी आवश्यक जानकारी पूछता है। आपको बता दें कि यह एप 55mb का है। Shop, dine, travel, pay and earn के नाम पर पेश किए गए इस रिवार्डिंग एक्सपीरियंस एप (rewarding experience app) को 3.3 स्टार रेटिंग (star rating) मिली है।

अभी तक 1 मिलियन (million) से अधिक यूजर्स इसे डाउनलोड कर चुके हैं। करीब 25 हजार लोगों ने इस एप को रिव्यू (review) किया है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.tatadigital.com है। इसमें आप अपने मोबाइल नंबर (mobile number) से लाॅगिन (login) कर सकते हैं।

सुपर एप Tata Neu लांच करने वाली टाटा डिजिटल कौन है? (Who is the Tata digital, that launched Tata Neu super app?)

मित्रों, अब आपको सुपर एप (super app) टाटा न्यू (Tata Neu) लांच करने वाली टाटा डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड (Tata digital private limited) के बारे में कुछ बेसिक जानकारी दे देते हैं। आपको बता दें कि इस कंपनी का निगमन (incorporation) आज से करीब तीन वर्ष पूर्व एमसीए के साथ 11 अप्रैल, 2019 को हुआ है।

यह रजिस्ट्रार आफ कंपनीज, मुंबई (registrar of companies, Mumbai) के साथ कंपनी के तौर पर रजिस्टर्ड है एवं नान गवर्नमेंट कंपनी (non government company) के रूप में वर्गीकृत (classify) की गई है। इसकी शेयर कैपिटल (share capital) 11 हजार करोड़ है एवं पेड अप कैपिटल (paid up capital) 6,325 करोड़ रूपये है।

जल्द ही यूजर्स को NeuPass की सुविधा भी मिलेगी (soon the users will get NeuPass facility too)

यदि आप न्यू एप यूजर (Neu app user) हैं तो आपको बता दें कि टाटा न्यू जल्द ही न्यूपास (NeuPass) नाम की एक मेंबरशिप सर्विस (membership service) भी लाने जा रहा है। इसके तहत सब्सक्राइबर्स (subscribers) को टाटा ब्रांड्स (Tata brands) पर यूनिक प्रिविलेज (unique privilege) मिलेंगे।

एप पर प्रत्येक खरीदीरी पर इसके मेंबर्स को 5 फीसदी अतिरिक्त न्यूकाइंस (additional NeuCoins) मिलेंगे। आपको बता दें कि टाटा न्यू (Tata Neu) की एक इन हाउस डिजिटल मैगजीन (in house digital magazine) ‘Stories’ भी है।

इसमें लाइफ स्टाइल जैसे- फूड, फैशन, ट्रैवल, टेक्नोलाजी आधारित आर्टिकल एवं वीडियोज (articles and videos) पर फोकस किया जाता है। इसका उद्देश्य यूजर्स को एंटरटेन (entertain) करना, उन्हें एजुकेट (educate) करना एवं इंस्पायर (inspire) करना है।

टाटा न्यू एप किस कंपनी की पेशकश है?

टाटा न्यू एप टाटा डिजिटल लिमिटेड की पेशकश है।

टाटा डिजिटल का निगमन कब हुआ?

इस कंपनी का निगमन आज से करीब तीन वर्ष पूर्व 11 अप्रैल, 2019 में हुआ है।

टाटा डिजिटल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

टाटा डिजिटल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.tatadigital.com है।

इस एप को आम यूजर्स के लिए किस दिन लांच किया गया?

इस एप को आम यूजर्स के लिए 7 अप्रैल, 2023 को लांच किया गया।

इससे पूर्व टाटा न्यू एप तक किन लोगों की एक्सेस थी?

इससे पूर्व टाटा न्यू एप की एक्सेस केवल टाटा ग्रुप के कर्मचारियों की थी। उन्हें लाॅगिन के लिए अपनी कारपोरेट ईमेलआईडी का इस्तेमाल करना होता था।

टाटा न्यू एप से यूजर्स को किस तरह की सुविधा मिलती है?

इस एप के जरिए यूजर किराने का सामान आर्डर करने से लेकर हवाई टिकट तक बुक कर सकते हैं। टाटा पे के जरिए अपनी तमाम आनलाइन खरीदारी एवं बिलों आदि का भुगतान कर सकते हैं।

टाटा न्यू एप के संबंध में न्यूकाॅइन क्या है?

टाटा न्यू एप के जरिए प्रत्येक खरीदारी पर यूजर को बतौर रिवार्ड एक न्यूकाॅइन मिलेगा, जिसे वह अपनी अगली खरीदारी की राशि में इस्तेमाल कर सकेंगे।

न्यूकाॅइन की वैल्यू किसके बराबर है?

एक न्यूकाॅइन की वैल्यू एक रूपये के बराबर रखी गई है।

क्या न्यूकाइन के अर्न एवं रिडीम पर कोई लिमिट है?

जी नहीं, इस पर इस किस्म की कोई लिमिट निर्धारित नहीं की गई है।

टाटा न्यू एप को कहां से डाउनलोड किया जा सकता है?

टाटा न्यू एप को एंड्रायड यूजर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि एपल आईफोन यूजर इस एप को आईओएस एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह एप कितने एमबी का है? इसे यूजर्स द्वारा कितनी स्टार रेटिंग दी गई है?

यह एप 55एमबी का है। इसे यूजर्स द्वारा 3.3 स्टार रेटिंग दी गई है।

अभी तक कितने यूजर्स ने इस एप को डाउनलोड किया है?

अभी तक एक मिलियन से अधिक यूजर्स इस एप को डाउनलोड कर चुके हैं।


दोस्तों, हमने आपको टाटा न्यू एप के विषय में विस्तार से जानकारी दी। हमें पूरी उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके बहुत काम आएगी। यदि आप आनलाइन खरीदारी करते हैं तो निश्चित रूप से टाटा न्यू एप आपके लिए ढेरों ऑफर्स लाएगा। यदि इस पोस्ट के संबंध में आपका कोई सवाल है तो बेहिचक हमसे पूछ सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं का हमेंशा की तरह इंतजार है।धन्यवाद

Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts