बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

11 अप्रैल में किया जायेगा वितरण बलिया कॉलेज | Free Tablet Smartphone

उत्तर प्रदेश फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना से सम्बंधित एक और महत्वपूर्ण सूचना 11 अप्रैल 2022 को इस कॉलेज में किया जायेगा टैबलेट/स्मार्टफोन का वितरण। हमने इससे पहले भी आपको 11 अप्रैल को होने वाले वितरण से सम्बंधित जानकारी दी थी अपने अगर नहीं देखा तो एक बार ज़रूर पढ़ लें। 

UP Free Tablet Smartphone Vitran Yojna 2021

Murli Manohar Town PG College Ballia


11 अप्रैल को Murli Manohar Town PG College Ballia में टेबलेट स्मार्टफोन योजना के तहत छात्र /छात्राओं को टेबलेट/स्मार्टफोन का वितरण होगा। किस कोर्स के विद्यार्थी टेबलेट या स्मार्टफोन मिलेगा इसकी पूरी डिटेल मैं आपको बताऊंगा।

Murli Manohar Town PG College Ballia

एम . काम . , एम.एस - सी . , एम . ए . एवं एम.एस - सी . ( कृषि ) के चतुर्थ / तृतीय समेस्टर में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि सरकार के डीजिटल सशक्तिकरण योजना अंतर्गत दिनांक 11.04.2022 को मध्यान्ह 12:00 बजे से कस सं ० एल -4 , एल- 5 एवं एल -6 से टैबलेट का वितरण होगा | इसी क्रम में कस सं • एल -6 से , बी.एस - सी . ( कृषि ) चतुर्थ वर्ष ( अध्ययन ) के छात्र / छात्राओं में स्मार्ट फोन का वितरण किया जायेगा | टैबलेट या स्मार्ट फोन प्राप्त करने हेतु लाभार्थी को आईडी , आधार कार्ड , एम.ए. / एम.काम . / एम.एस - सी . / एम . एस - सी . ( कृषि ) के प्रथम एवं द्वितीय समेस्टर के अंकपत्र एवं उसकी छायाप्रति प्रस्तुत करना आवश्यक होगा । बी.एस - सी . ( कृषि ) के छात्र / छालाओं को आईडी , आधार कार्ड तथा द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के अंकपत एवं छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा | इसके साथ ही शुल्क रसीद माना अत्यन्त आवश्यक होगा | उपकरण मात्र लाभार्थी को ही दिया जायेगा | 




Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts