बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

बदौसा, अयोध्या, औरैया, कन्नौज, कानपुर, इटावा जिलों में वितरित हुए टैबलेट स्मार्टफोन

उत्तर प्रदेश फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना तहत छात्र / छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए प्रथम चरण में अप्रैल विभिन्न जिलों में लगातार टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे जा रहे हैं । सभी लाभार्थी विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के छात्र हैं।

बदौसा, अयोध्या, औरैया, कन्नौज, कानपुर, इटावा जिलों में वितरित हुए टैबलेट स्मार्टफोन 

माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार युवा उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है। आज प्रो.दीनानाथ पांडेय महाविद्यालय, बदौसा एवं स्व. कामता प्रसाद महाविद्यालय, बदौसा में आयोजित स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर छात्र-छत्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये। टैबलेट/स्मार्टफोन का उपहार युवाओं के साथ योगी सरकार कल्पना शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान हैदरगंज अयोध्या में आयोजित समारोह में छात्र-छात्राओं को निशुल्क टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहभागी होकर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं से संवाद किया । आज कल्पना महाविद्यालय हैदरगंज,अयोध्या में आयोजित समारोह में छात्र-छात्राओं को निशुल्क टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में निवर्तमान सांसद एवं विधान परिषद सदस्य माननीय श्री HariompandeyMP जी बतौर मुख्य अतिथि सहभागी होकर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं से संवाद किया।   अमानीगंज_अयोध्या विकासखंड अमानीगंज क्षेत्र अंतर्गत संत भीखा दास रामजस स्नातकोत्तर महाविद्यालय मोहली जनपद अयोध्या में दिनांक 20 अप्रैल 2022 दिन बुधवार को 616 छात्र/छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुफ्त टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण किया गया... औरैया20अप्रैल*विद्यालय में हुआ टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार युवाओं को डिजिटली सशक्त बनाने को दृढ़ संकल्पित हैं। इसी क्रम में आज बांसगांव विधानसभा, विकासखंड-बांसगांव, ग्राम-पाली स्थित सद्गुरु रामाश्रय दास महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को टेबलेट एवं स्मार्टफोन का वितरण किया गया।  राजकीय_औद्योगिक_प्रशिक्षण_संस्थान_बेहरिन_कन्नौज में #जिला_स्तरीय_अप्रेंटिसशिप_मेले का आयोजन हुआ.. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होकर उपस्थित छात्र/छात्राओं के सशक्तिकरण हेतु टेबलेट_वितरण कर उनका परिचय प्राप्त कर प्रोत्साहित किया.. आज #सिद्धार्थ_महाविद्यालय_लुधपुरा, जसवंतनगर (इटावा) में स्मार्ट फोन एवं टैबलेट वितरण समारोह किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक (पूर्व कैबिनेट मंत्री) माननीय #शिवपाल_सिंह_यादव जी के कर कमलों द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन एवं टैबलेट का वितरण शुभारंभ किया गया। माँ भगवती महाविद्यालय छिबरामऊ में उत्तर प्रदेश की Yogiadityanath जी की सरकार के द्वारा छात्र भाई बहनों को टैबलेट वितरण कार्यक्रम में विधायक दीदी Archana pandey जी के साथ रहना हुआ। आज दिनांक-20/4/22 को संस्था में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु" टैबलेट वितरण योजना 2021-22 के अंतर्गत प्रधानाचार्य द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया। टेबलेट पाकर सभी छात्र/छात्राओं के खिल उठे चेहरे।
Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts