बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

CUET विश्वविद्यालय प्रवेश : DU, JNU, BHU, AMU, AU Undergraduate प्रवेश परीक्षा के सवाल, जाने कहाँ से पूँछे जाएंगे

 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : कॉमन यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जिसकी अंतिम तारीख 6 मई 2022 है। देश भर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए  CUET स्कोर के माध्यम से अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेना अनिवार्य कर दिया गया है। छात्रों के मन में यह सवाल बार-बार आ रहा है कि सवाल कहां से पूछे जाएंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पहले ही सिलेबस और इससे जुडी जानकारी पहले ही दे चुकी है और ऑफिसियल वेबसाइट में बार-बार इससे सम्बंधित सवालों के जवाब दे रही है कि छात्रों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, सवाल उनके चयनित विषय और मानक के तहत होगा। आइए देखें कि किस सेक्शन के प्रश्न कहां से पूछे जाएंगे।

अनुभागों के कुल प्रकार -

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा बनाए गए प्रारूप में चार भागों और तीन खंडों में प्रश्न हैं। अब यह आपको तय करना होगा कि आपने विश्वविद्यालयों की आवश्यकता के अनुसार किस सेक्शन को चुना है।

1 A : Primary Languages 

1 B : Secondary Languages

2 : Domain Subjects

3 : General Test

इन तीनों में से आप आवेदन के समय जो भी सेक्शन चुनेंगे, आपको उन्हीं का जवाब देना होगा।

प्रश्न अनुभागवार कहां से होंगे?

1 ए और 1 बी सेक्शन यानी भाषा अनुभाग के प्रश्न आपके द्वारा चुनी गई भाषा में दिए गए रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन पर आधारित होंगे। उसी रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन के आधार पर आपको फैक्टुअल, लिटरेरी और नैरेटिव को पहचानना है और जवाब देना है।

आपसे 2 सेक्शन यानी डोमेन सब्जेक्ट सेक्शन के सवाल पूछे जाएंगे जो आपने डोमेन सब्जेक्ट से चुने होंगे और सारे सवाल उस सब्जेक्ट की 12वीं क्लास से पूछे जाएंगे।

सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, सामान्य मानसिक योग्यता, 8वीं कक्षा (अंकगणित, ज्यामितीय, क्षेत्रमिति, सांख्यिकी), लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग से 3 सेक्शन यानी जनरल टेस्ट सेक्शन से प्रश्न पूछे जाएंगे।

ध्यान देने योग्य -

1: आपने जो भी डोमेन विषय चुना है, उसकी 12वीं एनसीईआरटी की किताब को पूरा पढ़ें क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की अधिसूचना के अनुसार उसी से प्रश्न पूछे जाएंगे।

2: भाषा अनुभाग के लिए, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन का अभ्यास करते रहें ताकि आपको कॉम्प्रिहेंशन से उत्तर खोजने में अधिक प्रयास न करना पड़े। व्याकरण से संबंधित जानकारी भी अवश्य रखें।

3: जनरल टेस्ट सेक्शन के लिए लोअर मैथ्स, जनरल नॉलेज पर जरूर ध्यान दें, समसामयिक विषयों से भी अपडेट रहें।

आशा करता हूँ आपको प्रवेश सम्बंधित जानकारी अच्छी लगी होगी। 

Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts