बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना बरेली के इस कॉलेज में होगा वितरण

उत्तर प्रदेश शासन ने सत्र २०२१-२२ में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी शक्तिकरण हेतु उ.प्र . सरकार द्वारा टेबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण योजना का शुभारम्भ किया गया है जिसका सञ्चालन डिजी शक्ति पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है . बरेली कॉलेज बरेली को उ.प्र . शासन से 3281 विद्यार्थियों की प्रथम सूची और स्मार्ट फ़ोन प्राप्त हो गई है। इस सूची के कक्षा बी.ए. , बी एस - सी , बी . कॉम के अंतिम वर्ष के छात्र - छात्राओं को स्मार्ट फोन पहले ही वितरित किये जा चुके हैं .

यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना बरेली कॉलेज बरेली में होगा वितरण

अब शासन से द्वितीय सूची में पी जी फाइनल ईयर के विद्याथियों के 1331 टेबलेट व बी . एड फाइनल ईयर के लिए 87 स्मार्ट फोन वितरण के लिए प्राप्त हुए हैं . टेबलेट / स्मार्ट फोन का वितरण बरेली कॉलेज के न्यू परीक्षा भवन में 28 अप्रैल गुरुवार से प्रातः 10 बजे से आरम्भ होगा . व्यवस्था और अनुशासन के दृष्टिगत प्राचार्य बरेली कॉलेज ने जन्तुविज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रो . डॉ . राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टेबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण समिति बना दी है . तिथिवार और क्रम संख्या के अनुसार और किन विद्यार्थियों को किस दिन फोन मिलेगा की जानकारी बरेली कॉलेज की वेबसाइट ( www.bcb.ac.in ) पर उपलब्ध है . विद्यार्थियों को सूचित हैं की वे कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध सूची के अनुसार अपनी वारी के अनुसार ही टेबलेट / स्मार्ट फोन प्राप्त करने पहुंचें स्मार्ट फोन प्राप्त करने के लिए छात्र छात्राएं ओरिजिनल कॉलेज आई कार्ड , फीस रसीद अवश्य साथ रखें . कॉलेज आई कार्ड , फीस रसीद , फर्स्ट / सेकंड ईयर की मार्कशीट की छायाप्रति फोन प्राप्त करते समय जमा करनी होगी . यह भी सूचय है की टेबलेट / स्मार्ट फोन छात्र- छात्रा को व्यक्तिगत उपस्थिति पर ही मिलेगा . किसी अभिभावक , रिश्तेदार या मित्र को फोन नहीं दिया जायेगा फोन वितरण से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी कॉलेज की वेबसाइट पर मिल जाएगी। 

Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts