बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

इन स्टूडेंट के लिए बड़ी जरुरी खबर | फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना

टैबलेट योजना से जुड़ी जो नई नोटिस आई है उसके बाद क्या होगा और First और Second Year वाले छात्र और छात्राओं का क्या होगा | जिन लोगों को UPCMDS मैसेज आया था उन्हें कब तक टैबलेट स्मार्टफोन दिया जायेगा. इन सभी सवालों के जवाब आज आपको बताऊंगा.

इन स्टूडेंट के लिए बड़ी जरुरी खबर | फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना


इन स्टूडेंट के लिए बड़ी जरुरी खबर | फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना 

अगर अपने अभी तक 3 फरवरी को जारी नोटिस नहीं देखी तो आपको बता दे की इस नोटिस जरिये कई चीज़ें साफ़ कर दी गई है जैसे की फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना का वितरण क्यों बीच में रुक गया था और वितरण कार्य में क्या मुश्किलें आ रही थी कोरोना के बीच जब सारे स्कूल और कॉलेज बंद हैं तो चयनित छात्र और छात्राओं को टैबलेट /स्मार्टफोन कैसे वितरित किया जायेगा। इस प्रकार के सभी सवालों का विस्तार से जवाब दिया है चलिए जानते है इस नोटिस के बाद में क्या-क्या बदल जायेगा।

इस योजना को अचार संहिता में भी जारी रखने का निर्णय लिया गया है। पहले की तरह कोरोना के नियमों का पालन करते हुए चयनित किये गए सभी स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरामेडिकल नर्सिंग आदि सभी छात्र और छात्राओं को वितरण कार्य फिर से शुरू किया जायेगा।

UPCMDS Message वाले छात्र और छात्राओं को कब तक मिलेगा ?

जिन छात्रों UPCMDS message प्राप्त हुआ है उन्हें प्रथम चरण में ही चयनित कर लिया गया है और जैसे ही उनके डिस्ट्रिक्ट में टैबलेट स्मार्टफोन आएगा उन्हें जरूर दिया जायेगा। हलाकि यह योजना इतने बड़े स्तर पर चल रही तो वितरण कार्य में देरी होना तो आम बात है अगर आप first और second के छात्र हैं तो आपको हो सकता है की दूसरे चरण में आपको SMS प्राप्त हो, सभी स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरामेडिकल नर्सिंग आदि में sms आये या न आये आपका डाटा अगर digishakti पर अपलोड हो चूका है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है बिना sms आये भी आपको स्मार्टफोन या टैबलेट में चयनित होने का लाभ मिल सकता है।

First और Second Year वाले छात्र और छात्राओं का क्या होगा ?

बताई गई जानकारी के अनुसार वे छात्र - छात्रायें जोकि अपने अध्ययनरत कोर्स के अन्तिम वर्ष में पढाई कर रहे हैं या फिर जिनके कोर्स की अवधि एक वर्ष अथवा उससे कम है उनको प्रथम चरण में ही चयनित कर  उन्हें टैबलेट/ स्मार्ट फोन वितरित किये जाएंगे । अभी तक प्रथम चरण के लिए डिजीशक्ति पोर्टल पर अपलोडेड डाटा में से कुल 17.70 लाख छात्र - छात्राओं का चयन करके उनको पहले ही sms भेजा जा चूका है अब प्रथम चरण के लिए किसी नये छात्र - छात्राओं को इस योजना से नहीं जोड़ा जायेगा। जो छात्र इस योजना का लाभ प्रथम चरण में नहीं मिला उन्हें द्वितीय चरण का इंतज़ार करना पड़ेगा।

आपको टैबलेट मिलेगा या स्मार्टफोन कैसे पता करें ?

जिन्हें छात्रों और छात्राओं को अभी भी नहीं पता है की उन्हें टैबलेट मिलेगा या स्मार्टफोन वह नीचे दिए गए ऑफिसियल जानकारी से देख सकते हैं 

SR . DEPARTMENT / INSTITUTION DEVICE TYPE
1 HIGHER EDUCATION DEPARTMENT ( UG COURSES ) SMARTPHONE
MICRO, SMALL & MEDIUM ENTERPRISES DEPARTMENT
UTTAR PRADESH SKILL DEVELOPMENT MISSION
2 HIGHER EDUCATION DEPARTMENT ( PG COURSES ) TABLET PC
STATE COUNCIL FOR VOCATIONAL TRAINING
MEDICAL EDUCATION DEPARTMENT
TECHNICAL EDUCATION DEPARTMENT
DEPARTMENT OF CULTURE
EMPOWERMENT OF PERSONS WITH DISABILITIES DEPARTMENT
ANIMAL HUSBANDRY DEPARTMENT
DEPARTMENT OF AGRICULTURE EDUCATION AND RESEARCH

कोई भी सवाल या सुझाव कमेंट के माध्यम से हमारे साथ साझा करें
Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts