प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय, प्रयागराज जिसे Allahabad State University के नाम से भी जाना जाता है उससे जुड़ी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन की नई न्यूज़ सामने आयी है १२ जनवरी को जारी एक नोटिफिकेशन में ऐसी जानकारी बताई गयी है जिसे सुनकर इससे एफिलिएटेड कॉलेज के छात्रों के लिए भी ख़ुशी की खबर है बता दे जो काफी महत्वपूर्ण है।
Allahabad State University UP Free Tablet smartphone News
उत्तर प्रदेश ने फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना का वितरण दिसम्बर में योगी जी ने शुरू किया था है और योगी जी ने यह कहा था की राज्य के 1 करोड़ छात्रों को इसका लाभ होगा जिसमें स्नातक परास्नातक मेडिकल पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग ,डिप्लोमा पैरामेडिकल कौशल विकास आदि लोगों को फ्री टैबलेट स्मार्टफोन मिलेगा जिसके साथ सभी को डिजिटल एक्सेस अच्छा एजुकेशन कंटेंट भी उपलब्ध कराया जायेगा जिससे युवाओं का भविष्य बेहतर बनाया जा सके।
प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय से जुड़े पहले से पढ़ रहे छात्र और छात्रओं का डाटा प्रथम चरण में ही Digi Shakti Portal पर फीड किया जा चुका है और हमने प्रकाशित लेख में बताया भी था की छात्र और छात्रओं के मोबाइल नंबर पर UPCMDS MESSAGE भी आने शुरू हो गए थे कुछ छात्र और छात्रओं के पास अभी भी UPCMDS MESSAGE SMS नहीं प्राप्त हुआ है। छात्रों को चेक करने के लिए कुछ समय के लिए को भी खोला गया था जो बाद में बंद हो गया।
वेबसाइट ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है उससे साफ़ पता चलता है की फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना का कार्य चलरहा है और सभी स्टूडेंट की जानकारी को चेक किया जा रहा है इससे पहले हमने AKTU की भी अपडेट दी थी
युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण प्रदान किए जाने हेतु निःशुल्क टैबलेट / स्मार्टफोन वितरण योजना से का डाटा जल्दी अपलोड करें जिससे छात्रों की सूची बनाने का कार्य सही और सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके ।